प्रार्थी : चेतन कुमार पराशर
पिता का नाम : सुरिंदर कुमार पराशर
माता का नाम : विजय कुमारी पराशर
जन्म तारीख :- ०३/०४ १९९२
शैक्षवनक योग्यता :- बी टेक (E C E )२०१२ एम् बी ए
संपर्क :- 7986624109 ,
7508531086
राष्ट्रीयता : भारतीय, हिन्दू
पता :- गांव मोईन, डाकघर भरवाईं ,जिला कागड़ा, तहसील देहरा (ही .प्र .) १७७११०
रूचि : समाजसेवा ,संघ की सेवा ,
दलित समुदाय के उत्थान के लिए काम ,दलित वर्ग को समाज के साथ जोड़ना, इंटरनेट द्वारा युवाओं में रोजगार के लिए जाग्रति पैदा करना ।
वर्तमान : मंडल युवा अध्यक्ष BJYM जसवां परागपुर,व मीडिया प्रभारी जसवां परागपुर
भारतीय जनता पाटी में प्रवेश :
वर्ष २०१० से पार्टी के कार्यकर्त्ता के तौर पर कार्यकर रहा हूँ ,चुनावों के दौरान सदैव युवाओं को लेकर पार्टी का समर्थन किया और हमेशा मतदान स्र्थान पर उपस्थित रहा ,क्षेत्र के सभी मतदाताओ के घर घर जाकर भाजपा का प्रचार किया । राष्ट्रीय कार्य में पार्टी की विचार धारा का हमेशा समर्थन किया और विरोध प्रदर्शन जैसे दलितों पर अत्याचार,दलितों को समाज में बराबर का दर्जा देना ,महंगाई के लिए विरोध प्रदर्शन ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ भारत अभियान ,डिजिटल इंडिया ,मेक इन इंडिया जैसे मुद्दों पर हमेशा भाजपा का समर्थन किया और पार्टी के मार्गदर्शन पर कार्य किया । राष्ट्रीय सवयं सेवक संघ की विचारधारा का समर्थन किया और लोगों जागरूक किया । मै भाजपा का सक्रीय सदस्य हूँ ।
राजनितिक क्षेत्र
वर्ष २०१२ से भाजपा का सक्रीय कर्यकर्ता रहा हूँ ।और वर्ष २०१२ से राष्ट्रिय सवयं सेवक संघ के विचारों से प्रभावित होकर राष्ट्रिय सवयं सेवक संघ की विचारदाराओं का समर्थन किया । देहरा में अप्रैल २०१६ को हिन्दू युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन बजरंगी जी के नेतृत्वव मैं देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी न खुलने पर प्रदेश सरकार (कांग्रेस) का विरोध प्रदर्शन किया ।
गुड़िया हत्याकांड १० अगस्त २०१७ को गुड़िया के परिजनों के साथ सचिवालय का घेराव और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया । उसके साथ साथ १७ अगस्त २०१७ देहरा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्वव किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ देहरा में मोर्चा खोला ।
तारीख ९ , १० , ११ नवंबर २००१ में अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् के २२ वां प्रादेशिक अधिवेशन में भाग लिया । और सम्मेलन में दी गयी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाया।
२२ सितम्बर को कााँगड़ा में हुयी हुंकार रैली जो की श्रीमान अमित शाह जी के नेतृत्व में हुयी उसमे जसवां परागपुर के भारी मात्रा में युवाओं के साथ आकर अमित शाह जी के विचारों को सुना । और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जसवां परागपुर की आवाज़ को बुलंद किया ।और जून २०१७ को हुयी २२ दिन की रथ यात्रा जो की ४ लोक सभा क्षेत्रों में निकाली गयी उसमे जसवां परागपुर के युवाओं , माताओं , बहनो और बुजुगों के सार्थ रैली में हिस्सा लिया और रैली को बढ़ चढ़ कर सफल बनाया ।
१३ वसतम्बर २०१७ को बद्दी में दून भाजपा ने किया दलित स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन जिसको कामयाब बनाने मैं बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सम्मेलन को कामयाब बनाया ।इस एकदिवसीय सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । इसके जरिये उन्होंने कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा को लेकर जोश भरा । सतपाल सत्ती के समक्ष १५० से ज्यादा दलित समाज के लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर भाजपा का दामन थामा।
मांडी मैं हुए ८ जून २०१७ को वीरेंदर कश्यप जी की अध्यक्षता मैं हुए दलित स्वाभिमान सम्मेलन मैं शिरकत की जिसमे २५० कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का धामन थामा तथा दलित समुदाय को जागरूक करके कांग्रेस द्वारा फैलाई गयी अफवाहों का विरोध किया । और लोगों को बताया गया की भाजपा दलित समुदाय को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन प्रदेश भर में कर रही है और बड़ी संख्या में दलित भाजपा में शामिल कर रही है ।
३ अप्रैल २०१७ को भरवाईं मैं युवाओं को टेक्निकल जागरूकता अभियान मैं अध्यक्षता करने का मौका मिला जिसमे लोगों को रोजगारों के प्रति जागरूक किया तथा उनको रोजगारों से अवगत करवाया । तथा जिसके तहत युवाओं को एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज मैं दर्ज करवाया ।
आयोजन :- प्रधानमंत्री जी की योजनाओां के बारे में जसवां परागपुर में जागरूक अभियान । इसके साथ साथ वर्ष २०१७ में जसवां परागपुर
में घर घर जाकर केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया ।।इससे पहले वर्ष २०१३ में भाजपा सरकार की चुनावों में अध्यक्षता का मौका मिला जिसमे भाजपा को चुनावों में श्री बिक्रम ठाकुर जी को विजयी बनाने में लोगों के घर घर जाकर प्रचार किया । पार्टी के समय समय पर हुए कार्यकर्मो मैं हमेशा सक्रीय रहा हूँ । मैंने समय समय पर दलित समुदाय को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया और हमेशा कोशिश की कि ज्यादा से ज्यादा दलितों को पार्टी के साथ जोड़ा जाये । और समय समय पर दलित समुदाय के उत्थान के लिए काम करता रहता हूँ ।
प्रार्थी
चेतन कुमार पराशर
मंडल युवा अध्यक्ष BJYM जसवां परागपुर,व मीडिया प्रभारी जसवां परागपुर
7508531086
,7986624109
No comments:
Post a Comment